राजगढ़: कानावासी से बैजुआ के मध्य बनी 5 किलोमीटर सड़क 3 दिन में ही क्षति ग्रस्त, ग्रामीणों में रोष, पुनः निर्माण की मांग
Rajgarh, Churu | Nov 2, 2025 गांव कानावासी से बैजुआ के मध्य पांच किलोमीटर सडक़ निर्माण कार्य के दौरान बनाई गई सडक़ बनते ही क्षतिग्रस्त होने का मामला सामने आया है। इस दौरान ग्रामीणों ने आक्रोश प्रकट करते हुए बताया कि हाल ही में गांव कानावासी से गांव बैजुवा के बीच बनी सडक़ को मात्र तीन ही दिन हुए है, तथा घटिया निर्माण के कारण तीन रोज में ही उखड़ गई है तथा बनी हुई सडक़ के बीच घास भी उग आया है।