घुघरी: घुघरी के सालहेघोरी में सनसनीखेज हत्या, अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर से मारकर जान ली, पुलिस जांच में जुटी
घुघरी के सालहेघोरी में सनसनीखेज हत्या अज्ञात व्यक्ति ने पत्थर पटक कर ली जान, पुलिस जांच में जुटी घुघरी थाना क्षेत्र के सालहेघोरी गांव में बीती रात एक व्यक्ति की पत्थर पटक कर निर्मम हत्या कर दी गई है। घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। घुघरी थाना प्रभारी पूजा बघेल ने आज, 22 अक्टूबर को शाम 5 बजे बताया कि विगत रात्रि लगभग 9:30 बजे के आसपास यह वारदात हुई।