मालथोन: मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना: मालथौन से 24 वरिष्ठ नागरिक द्वारका के लिए रवाना
Malthon, Sagar | Oct 5, 2025 मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत मालथौन से 24 वरिष्ठ नागरिकों को रविवार को पवित्र नगरी द्वारका के लिए रवाना किया गया। यह यात्रा नगर परिषद कार्यालय परिसर से शाम 5 से 6 बजे के बीच बस द्वारा सागर तक शुरू हुई, जहां से विशेष ट्रेन के माध्यम से तीर्थयात्री द्वारका के लिए प्रस्थान किए।