अथमलगोला: गंगा नदी में स्नान करते समय युवक डूबा, खोज जारी
अथमलगोला थाना क्षेत्र के मिता सिंह टोला गंगा घाट पर रविवार की शाम करीब 4 बजे स्नान करने के दौरान एक युवक लापता हो गया, ग्रामीणों ने अपने स्तर से खोजबीन के बाद इसकी सूचना प्रशासन को दिया, देर शाम तक प्रशासन गंगा नदी में गोताखोरों के सहारे तलाश किया लेकिन कुछ पता नहीं चल सका है। घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण गंगा घाट पहुंच गए।