ऊन: चौसाना चौकी पुलिस ने जिजौला निवासी नशा तस्कर को गिरफ्तार किया, 11 ग्राम स्मैक की बरामदगी
Un, Shamli | Oct 24, 2025 शुक्रवार की शाम साढ़े 5 बजे पुलिस कार्यालय शामली से बताया कि नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत झिंझाना थाने की चौसाना चौकी पुलिस ने क्षेत्र के गांव जिजौला निवासी कथित नशा तस्कर इस्तयाक पुत्र अशफाक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से करीब 11 ग्राम स्मैक बरामद होने का दावा किया है।