मंगलवार को नवादा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के कोतवाली गांव में एक साथ छापेमारी कर चार वारंटियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया । गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों में कोतवाली गांव निवासी इश्तिहार वारंटी परशुराम पासवान, जीवन पासवान, तीरों पासवान तथा एनबीडब्लू वारंटी बिट्टू कुमार उर्फ निर्भय कुमार सिंह शामिल हैं।