उतरौला: उतरौला में महिला वीट अधिकारियों ने ग्रामों में चौपाल लगाकर महिलाओं की समस्याओं का निस्तारण किया
उतरौला बलरामपुर उतरौला तहसील अंतर्गत थाना उतरौला में मंगलवार को दोपहर 12:00 मिली जानकारी के अनुसार मिशन शक्ति* अभियान नारी सुरक्षा नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन* के तहत *महिला सुरक्षा , सम्मान और जागरूकता अभियान चलाया गया *बलरामपुर पुलिस द्वारा बालिकाओं को जागरूक करने हेतु विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों, कल्याणकारी योजनाओं, डिजिटल अरेस्ट तथा कानूनी प्रावधानों क