नवाबगंज: सफदरगंज पुलिस ने अम्बौर में चौपाल लगाकर साइबर सुरक्षा और महिला सम्मान की दी जानकारी
बाराबंकी के मसौली विकासखंड क्षेत्र में सफदरगंज पुलिस टीम ने ग्राम पंचायत अम्बौर के पंचायत भवन में एक चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल का उद्देश्य था — गांवों को अपराध मुक्त बनाना, महिला उत्पीड़न पर रोक लगाना और लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना।