बाराबंकी के मसौली विकासखंड क्षेत्र में सफदरगंज पुलिस टीम ने ग्राम पंचायत अम्बौर के पंचायत भवन में एक चौपाल का आयोजन किया। इस चौपाल का उद्देश्य था — गांवों को अपराध मुक्त बनाना, महिला उत्पीड़न पर रोक लगाना और लोगों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक करना।