गोला: रजवार टोला में जुआ खेलते 13 लोग ₹1.15 लाख के साथ गिरफ्तार, जमानत के बाद रिहा, छापामारी पर सवाल
Gola, Ramgarh | Nov 9, 2025 गोला के रजवार टोला में जुआ खेलते हुए पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी अभिषेक कुमार के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से ₹1,15,510 नगद, ताश के कई बंडल और अन्य सामग्री जब्त की। रविवार शाम में सभी को थाने से ही जमानत पर छोड़ दिया गया।