कटनी नगर: दो सगी बहनों में विवाद, एक ने ताले से दूसरी बहन का सिर फोड़ा, इंद्रा नगर कुठला की घटना
कुठला थाना अंतर्गत इंद्रा नगर कुठला में दो बहनों का विवाद इतना बढ़ा कि एक बहन ने दूसरी बहन का ताले से सिर फोड़ दिया। घटना के बाद घायल महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज जारी है। मामले की शिकायत कूठला थाने में की गई है। यह घटना रविवार दोपहर 2 बजे घटित हुई।