स्वशासी मेडिकल कॉलेज कौशाम्बी में गंभीर मरीज की जान बची, सफल सर्जरी कर बनाया गया एवी फिस्टुला स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी से सम्बद्ध चिकित्सालय के सर्जरी विभाग में दिनांक 02 जनवरी 2026 को सिराथू निवासी जितेन्द्र कुमार को अति गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया। मरीज को उच्च रक्तचाप के कारण गुर्दा खराब होने की समस्या थी।