पेण्ड्रा रोड गौरेला: अंडूल निवासी युवक ने फोन पर अश्लील गाली और जान से मारने की धमकी मिलने पर गौरेला थाने में एफ आई आर दर्ज कराई
ग्राम आन्दुल निवासी अंकित राठौर ने गुरुवार शाम 7 बजे ,, बताया कि उसके पास दुर्गेश राठौर का लगातार फोन आ रहा था ,,जिसपर फोन झूमा झपटी हुई जिसमें दुर्गेश के द्वारा अंकित को जान से मारने की धमकी दी जिसपर प्रार्थी ने गौरेला थाना में पहुंच कराया रिपोर्ट दर्ज, कहा कि आगे मुझे कुछ भी होता है तो उसकी जिम्मेदारी दुर्गेश राठौर की होगी पुलिस मामले दर्ज ।