बूंदी: नेपाल में फंसे बूंदी निवासी दंपति सहित सभी 7 लोग भारतीय सीमा में जयनगर पहुंचे
Bundi, Bundi | Sep 14, 2025 नेपाल में हिंसक और अराजक आंदोलन के बीच में फंसे बूंदी निवासी दंपति हेमराज सोनी उनकी धर्मपत्नी सूरज सोनी सहित सभी 7 लोग नेपाल के पोखरा से जनकपुर होते हुये भारतीय सीमा में जयनगर पहुंच गये हैं। उल्लेखनीय है कि बूंदी देवपुरा निवासी दंपति सहित सोनी परिवार के सात सदस्य धार्मिक यात्रा पर नेपाल में पोखरा में फंस गये थे।