बेलदौर: ढांढ़ी गांव में मिर्च, बैंगन व मटर की फसल उजाड़ने का आरोप, बेलदौर थाने में शिकायत दर्ज
बेलदौर प्रखंड अंतर्गत बलैठा पंचायत के ढांढ़ी गांव निवासी मोहम्मद उस्मान मियां के पत्नी रजिया खातून ने रविवार की शाम छह बजे बेलदौर थाना अध्यक्ष को आवेदन देकर हथियार से लैश हो कर खेत में लगे मिर्च, बैंगन एवं मटर की फसल को जोत कर बर्बाद कर देने की शिकायत की है। घटना शनिवार के देर रात ग्यारह बजे की बताई जा रही है। आवेदिका के मुताबिक नामजद बनाए गए सभी अभियुक्त