मिल्कीपुर: कुमारगंज खंडासा मोड से दूर के परिचित ने बाइक लेकर किया फरार, पीड़ित ने दर्ज कराई शिकायत
मिल्कीपुर के नगरपंचायत कुमारगंज के खंडासा मोड़ पर एक व्यक्ति को उसका ही परिचित बाइक लेकर चकमा देकर फरार हो गया। मामला रविवार को अपराह्न 2बजे प्रकाश में आया है। पीड़ित राम अंजोर निवासी विंध्या पाण्डेय का पुरवा ने बताया कि बीते 22सितंबर को उसका दूर का परिचित उसके घर आया था। उसने अचानक कुमारगंज जाने की बात कहकर उसे कुमारगंज के खंडासा मोड़ तक छोड़ने को कहा था।