बाह: रविवार बाजार घूमने आए युवक की बाइक चोरी, चोर फतेपुरा की ओर भागा
जैतपुर: थाना क्षेत्र में रविवार बाजार में अपनी पत्नी के साथ गांव लखन पुरा के अर्जुन उर्फ बबलू रविवार बाजार आए थे। उन्होंने अपनी मोटरसाइकिल सॉफ्टी की दुकान के पास खड़ी कर दी और बाजार में घूमने लगे। इसी दौरान एक अज्ञात युवक मौका पाकर बाइक स्टार्ट कर भाग ने में सफल हुआ आस पास लगे सीसी टीवी कैमरे से पता चल की बाइक चोर फतेपुरा की ओर भाग गया। जब तक अर्जुन बाजार घू