पाकरटांड: सोगड़ा में महादेव स्थल पर मंदिर निर्माण शुरू, अंचल अधिकारी के फैसले से ग्रामीणों में खुशी
पाकरटांड के सोगड़ा में महादेव स्थल पर मंदिर निर्माण को लेकर विवाद चल रही थी इधर अंचल अधिकारी के फैसले के बाद मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया ।बुधवार को 3:00 बजे समिति के सदस्य ने बताया कि मंदिर जहां पर बन रहा है ,उसके बगल के जमीन मालिक द्वारा उसकी जमीन का दावा किया था और थाने में शिकायत किया था बाद में वह भूमि महादेव स्थल का निकला।