शिवगंज: शिवगंज के खेत में तारबंदी में छोड़ा गया करंट बना मौत का कारण, कई मूक पशु झुलसे
शिवगंज के खेत में तारबंदी में गुरुवार दोपहर 2 बजे करंट छोड़ने का मामला सामने आया है, तारबंदी में छोड़ा गया करंट कई मूक पशुओं की मौत का जाल बन गया है। करंट की चपेट में आने से करीब 4 से 5 सूअर मौके पर मृत अवस्था में पड़े हुए हे। वहीं करंट से कई मूक पशु झुलस चुके है। किसान की लापरवाही या जानवरों की हत्या पर कई सवाल उठ रहे है।