अमरोहा: अमरोहा में बच्चों के विवाद के चलते खूनी संघर्ष, कुल्हाड़ी से हमला कर युवक की हत्या, तीन की हालत गंभीर, मुकदमा दर्ज
Amroha, Amroha | Oct 1, 2025 अमरोहा जिले के रजबपुर थाना क्षेत्र के बावनपुरा माफी गांव में बच्चों के खेल से शुरू हुआ मामूली विवाद एक बड़े हादसे में बदल गया। यहां 3 साल के बच्चों के बीच खेल-खेल में हुई कहासुनी ने दो परिवारों को आमने-सामने ला खड़ा किया। आज बुधवार की सुबह करीब 8:00 बजे मृतक के परिजन टीटू में आरोप लगाया कि खेलते समय एक बच्चे ने उसकी बच्ची के साथ गंदी हरकत की।