मालपुरी में कराया गया सरदार गुरदीप सिंह जोहल जी की याद में 7वां कबड्डी का आयोजन। इस मौके पर समस्त क्षेत्रवासी एवं दर्शक उपस्थित रहे। बाहर से आई हुई कबड्डी टीमों के द्वारा कबड्डी का गेम शुरू किया गया। तो वहीं उपस्थित कमेटी प्रबंधक गुरदीप सिंह जोहल सुखबीर सिंह जोहल अतेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे द्वारा कबड्डी का आयोजन रखा गया है।