बुरहानपुर: बुरहानपुर पहुंचे अमीनुल कादरी, शौकत मैदान पर हुई तकरीर और इज्तिमा में बड़ी संख्या में मुस्लिम समाजजन पहुंचे
बुरहानपुर में सुन्नी दावते इस्लामी मालेगांव महाराष्ट्र के सैयद अमीनुल कादरी मंगलवार को बुरहानपुर पहुंचे। रात 9 बजे से इस्लाहे मुआशरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन कर तकरीर और इज्तिमा हुआ। फिरोज खान नूरी ने कहा कि यह आयोजन सुन्नी दावते इस्लामी बुरहानपुर द्वारा किया गया। 33वें सालाना इज्तिमा आजाद मैदान मुंबई में होने जा रहा है।जिसको लेकर अभी से तैयारियां शुरू हो गई।