बारा: भीटा में भैया दूज पर्व पर यम द्वितीया मेले को संपन्न कराने के लिए SDM बारा और ACP कौंधियारा ने किया निरीक्षण
Bara, Allahabad | Oct 21, 2025 घूरपुर क्षेत्र के भीटा में भैया दूज के पर्व पर लगने वाले यम द्वितीया मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए आज मंगलवार दोपहर समय लगभग 2:00 बजे के आसपास उपजिलाधिकारी बारा प्रेरणा गौतम, सहायक पुलिस आयुक्त कौंधियारा अब्दुस सलाम खान और प्रभारी निरीक्षक घूरपुर दिनेश सिंह ने मौके पर स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।ताकि मेला में कोई भी समस्या न हो।