बेरमो: अमलो और भंडारीदह रेलवे साइडिंग में CISF की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद, एक बाइक जब्त
बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के अमलो और भंडारीदह रेलवे साइडिंग में गुरुवार को CISF ने छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कोयला बरामद कर एक बाइक जब्त किया है।समय लगभग साढ़े तीन बजे बताया गया कि सीआईएसएफ यूनिट सीसीएल करगली छापामारी टीम द्वारा सटीक इनपुट के आधार पर छापामारी की गई। सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि सीआईएसएफ के अधिकारी के निर्देश व सटीक खुफिया इनपुट पर यह।