शिवपुरी नगर: बूढ़ीबरोद में 11 बजे के बाद खुले हाईस्कूल के ताले, बिछी के मिडिल स्कूल में लटके रहे ताले, डीपीसी ने दिए जांच के आदेश
शिवपुरी में शिक्षा विभाग ने भले ही स्कूल खुलने और बंद करने का समय निर्धारित कर रखा है लेकिन दूरदराज के गांव में इन आदेशों की अवहेलना शिक्षकों के द्वारा की जा रही हैं। शिवपुरी विकास खंड के कई स्कूल 11 बजे के बाद खुल रहे हैं। शिवपुरी विकास खंड के बूढ़ीबरोद के हाई स्कूल के ताले 11 बजे खुले तो वहीँ बिछी गांव के मिडिल स्कूल में शिक्षक पढ़ाने ही नहीं पहुंचे।