रूपनगर: रूपनगढ़ स्थित तेजा देवली मंदिर के पास शारदीय नवरात्रों का माता की पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ, भक्ति और उल्लास का संगम
रूपनगढ़ में स्थित तेजा देवली मंदिर के पास शारदीय नवरात्रों का शुभारंभ सोमवार शाम 8:00 बजे मिली जानकारी नवरात्रों के पहले दिन माता रानी की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित कर मां अम्बे की पूजा-अर्चना की गई। जय अंबे गरबा रास मंडल द्वारा भव्य डांडिया महोत्सव श्रद्धा और उत्सव का अद्भुत संगम बना। गरबा की मधुर ताल और डांडियों की खनक के बीच माता के गूंजे जयकारे