कुरई: पेंच टाइगर रिजर्व सिवनी के रुखड़ बफर में तेंदुए ने सांभर का किया शिकार, वीडियो वायरल
Kurai, Seoni | Nov 2, 2025 सिवनी के पेंच टाइगर रिजर्व के रुखड़ बफर क्षेत्र से एक रोमांचक दृश्य सामने आया है। यहां एक तेंदुए ने सांभर का शिकार किया और उसे अपने जबड़ों में दबाकर झाड़ियों की ओर घसीटते हुए ले जाता नजर आया। यह दृश्य रविवार को सफारी पर निकले पर्यटकों के कैमरे में कैद हो गया, फिलहाल कैमरों में कैद होने के बाद अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।