आनंदपुरी: जर्जर आंगनवाड़ी भवन का मरम्मत कार्य रुकवाया
ग्राम पंचायत बड़लिया के भाभोर फला स्थित आंगनवाड़ी केंद्र प्रथम के जर्जर भवन की मरम्मत कार्य को शुक्रवार को ग्रामीणों ने रोक दिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह भवन कई वर्षों से अत्यंत खराब स्थिति में है। दीवारों में दरारें हैं, छत से पानी टपकता है, फर्श उखड़ चुका है और दीवारों में वृक्षों की जड़ें निकल आई हैं, जिससे भवन पूरी तरह असुरक्षित हो गया है।