बहेड़ी: बहेड़ी थाना क्षेत्र के नदेली, गरीबपुरा, धिमरी आदि गांव से पुलिस ने 6 वांछित वारंटियों को किया गिरफ्तार
बहेड़ी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आला अधिकारियों के निर्देश पर बहेड़ी पुलिस ने आज 17 दिसंबर दिन में दस बजे से करीब चार बजे तक वांछित वारंटियों की धर पकड़ को अभियान चलाया जिसके तहत पुलिस ने बहेड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम नदेली गरीबपुरा धिमरी आदि गांव से मारपीट एवं चेक बाउंस के मामले में 6 वांछित वारंटियों को इनके घरों से गिरफ्तार कर लिया।