समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर प्रखंड के राजकीय कृष्णदेव उच्च विद्यालय मालीनगर के प्रांगण में टीएलएम मेला ( कॉम्पलेक्स रिसर्च सेंटर ) आयोजन किया गया। जिसमें कृष्णदेव उच्च विद्यालय मालीनगर, उच्च मध्य विद्यालय ठहरा सिमरी, उच्च मध्य विद्यालय मालीनगर, उच्च मध्य विद्यालय बरगामा , प्राथमिक विद्यालय हीट टोल मालीनगर इत्यादि में किया गया।