मंगलवार को दोपहर 12:30 बजे चिकित्सालय में 375 KWp रूफटॉप सोलर पावर प्लाण्ट का लोकार्पण हरिओम पाण्डेय, सदस्य विधान परिषद के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्यमंत्री की प्रेरणा से जिन सरकारी विल्डिगों की क्षमता 25 KW से अधिक हो, वहाँ यू०पी० नेडा द्वारा अनुबन्धित फर्म के माध्यम से स्थापना का कार्य कराया जाता है,