तिरोड़ी: खांदी टोला की पीडीएस की दुकान में हुई चोरी, दुकान को किया गया बंद, हितग्राही हो रहे परेशान#Jansamasya
क्षेत्र की मायॅल नगरी तिरोड़ी के खांदीटोला में संचालित होने वाली उचित मूल्य की दुकान को अब बंद कर दिया गया है। जिस कारण इस दुकान पर आश्रित हितग्राही परेशान हो रहे है। शुक्रवार की दोपहर साढ़े 03 बजे हितग्राहियों ने बताया कि इस दुकान को बंद करने के बाद बाजार चौक से अनाज का वितरण किया जा रहा है। जिस कारण हितग्राहियों को अब अनाज के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।