लातेहार: लातेहार के चंदनडीह मोहल्ले में घर में फंदे से झूलता मिला 65 वर्षीय व्यक्ति का शव
घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि मृतक मुगल भुइया पिता करीमन भईया चार दिन पूर्व जितिया पर्व के दिन अपने पुराने घर की सफाई करने चंदनडीह मोहल्ला में गया था। इसके बाद घर नहीं लौटा। जब घर का दरवाजा खोलकर शनिवार की दोपहर 2 के करीब देखा गया तो वह फांसी से झूलते मिले। मामले पर लातेहार थाना प्रभारी रमाकांत को मारने बताया कि प्रथम दृष्टिया आत्महत्या प्रतीत है।