खकनार: खकनार पुलिस की दबिश में जुआरी गिरफ्तार, स्कूल के पीछे चल रहा था ताश और नकदी का खेल
बुरहानपुर जिले की खकनार पुलिस ने बुधवार शाम ग्राम टेंभी में स्कूल के पीछे जुआ खेल रहे दो आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा।मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने आरोपियों भोईलाल भिलाला और बाबुना तायडे को 52 ताश के पत्ते और ₹1900 नगद के साथ गिरफ्तार किया। निरीक्षक अभिषेक जाधव सहित टीम की सक्रियता से अवैध जुआ-सट्टा पर कड़ी चोट की गई है।