बड़गांव: भींडर सहित आस-पास के गांवों में सर्दी का प्रकोप तेज, लोगों ने गर्म कपड़ों व अलाव से किया बचाव
उदयपुर जिले के भींडर उपखंड मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में अब सर्दी का सितम शुरू होने लग गया है। सोमवार रात्रि 9 बजे ठंड इतनी बढ़ गई कि लोगों ने अलाव जलाने शुरू कर दिए हैं। दिन में तो तेज धूप निकल रही है। इसका असर हल्की ठंडी हवाओं के सामने फीका पड़ रहा है। लोग दोपहर के समय में कुछ देर के लिए गर्माहट महसूस कर रहे हैं। सुबह और शाम को तेज हवाएं से सर्दी बढ़ी।