सोनाहातु: जगरनाथपुर थाना क्षेत्र सेक्टर दो बाजार में खरीदारी के दौरान महिला का पर्स चोरी
जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के सेक्टर दो बाजार में खरीदारी करने गई महिला बबिता झा का उचक्कों ने पर्श उड़ा लिया। चोरी गये पर्श में जरूरी कागज थे। इस संबंध में शांति नगर ओल्ड एसटी सीटीओ रोड में रहने वाली बबिता झा ने शनिवार शाम करीब 6 बजे जगरनाथपुर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।