भदेसर: बही खातों और चांदी भंडार के पूजन के साथ मंडफिया में सांवलिया सेठ मंदिर में दीपोत्सव की छटा
मंदिर प्रभारी ने मंगलवार दोपहर 2 बजे बताया कि मंडफिया स्थित मेवाड़ के आराध्य देव भगवान सांवलिया सेठ के मंदिर में दीपावली पर्व की आस्था और उल्लास का संगम देखने को मिला। मंगलवार को मंदिर कार्यालय में पहले बही खातों का पूजन हुआ, फिर चांदी के भंडार की आरती उतारी गई। ADM प्रशासन और मंदिर की सीईओ प्रभा गौतम सहित अधिकारी, पुजारी और कर्मचारी मौजूद रहे। शस्त्र पूजन क