पोहरी: पोहरी में जनजातीय कार्यमंत्री विजय शाह अल्प प्रवास पर रुके, पूर्वमंत्री राठखेड़ा सहित भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत
Pohri, Shivpuri | Oct 25, 2025 श्योपुर कूनो फ़ोर्ट से ग्वालियर के लिए बापिस लौटते समय जनजातीय कार्यमंत्री विजय शाह अल्प प्रवास के लिए शनिवार दोपहर 3 बजे पोहरी रुके।जहा पूर्ब राज्यमंत्री सुरेश धाकड राठखेड़ा,मण्डल अध्यक्ष आशुतोष जैमिनी,शिवम मुदगल व अन्य कार्यकर्ताओ द्वारा मंत्री विजय शाह का आतिशी स्वागत सत्कार किया। मंत्री विजय शाह कराहल में चल रहे तीन दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे थे।