अतर्रा: युवती ने एक युवक पर इंस्टाग्राम व फेसबुक पर तस्वीर वायरल करने की धमकी देने का लगाया आरोप, अतर्रा थाने में FIR दर्ज
Atarra, Banda | Nov 11, 2024 अतर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत की रहने वाली एक युवती ने झांसी के रहने वाले एक युवक जिसका नाम संदीप परिहार है पुत्र अज्ञात के द्वारा युवती को आए दिन परेशान करने व उसकी वीडियो व फोटो वायरल कर धमकी देने पर पीड़ित ने अतर्रा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।