अनूपगढ़: ग्राम पंचायत 59 जीबी के ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए जांच की मांग की
ग्राम पंचायत 59 जीबी के ग्रामीणों ने आज एसडीएम सुरेश राव को ज्ञापन सौंपकर पंचायत में हुए विकास कार्यों की जांच की मांग की। ग्रामीणों ने आज सोमवार शाम 5 बजे बताया कि पंचायत में सरपंच व वीडियो ने जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। जब ग्रामीणों ने आरटीआई के तहत विकास कार्य की जानकारी लेना चाहिए तो इसकी जानकारी भी उन्हें नहीं दी गई। ग्रामीणों ने धरने की चेतावनी दी।