अतरौली: अतरौली पुलिस ने जुआ खेलते हुए 3 जुआरियों को किया गिरफ्तार, कब्जे से 52 ताश पत्ते और ₹12,510 बरामद किए
थाना अतरौली पुलिस द्वारा मुकदमा संख्या 639/25 धारा 13जी सार्वजनिक जुआ अधिनियम से संबंधित 03 अभियुक्त नीरज पुत्र राधेश्याम,भरत सिंह पुत्र महाराज सिंह.छत्रपाल पुत्र रूपराम को 52 ताश के पत्ते व 12,510/- रुपये के साथ सर्वेश शर्मा पुत्र कल्लू शर्मा के आम के बाग में से गिरफ्तार किया गया । अन्य वैधानिक कार्यवाही प्रचलित की गई ।