खलारी: खलारी में पूर्व उग्रवादी संगठन से जुड़े दो अपराधी गिरफ्तार
खलारी पुलिस ने एक संगठित रंगदारी गैंग का भंडाफोड़ करते हुए पूर्व प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन जे.जे.एम.पी. से जुड़े दो अपराधियों को गिरफ्तार कर सोमवार दोपहर तीन बजे जेल भेज दिया है। इन अपराधियों ने स्वयं को ‘नीरज साहू गैंग’ का सदस्य बताकर व्हाट्सएप के जरिए पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। रकम नहीं देने पर व्यवसायी को जान से मारने की धमकी दी जा रही थी।