नगर निगम में मंगलवार को नियमित रूप से आयोजित होने वाले समाधान दिवस का आयोजन किया गया समाधान दिवस में अध्यक्षता नगर आयुक्त जग प्रवेश के द्वारा की गई इनमें से दो का मौके पर निस्तारण हुआ ज्यादातर नाली निर्माण गंदगी प्रकाश व्यवस्था जल भराव और जमीन विवाद से संबंधित शिकायत दर्ज की गई। और सभी को समय बाध्य निस्तारण के आदेश दिए