नगरोटा बगवां: नगरोटा बगवा में हाईब्रिड चरस की खेती का पर्दाफाश, आरोपी गिरफ्तार, विदेशी और भारतीय करंसी बरामद
सोमवार को 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार जिला कागडा पुलिस की विशेष टीम ने नगरोटा बगवा के गांव जसौर में समीर डोगरा पुत्र स्व शक्ति चन्द गांव जसौर तहसील नगरोटा बगबा के रिहाईशी मकान के कमरों में तथा लैंटर पर गमलों में अवैध रूप से उगाई गई भांग की अ हाईव्रिड खेती व विदेशी व भारतीय करंसी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है । आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया हैं।