आगर: तालाब की नहर बंद करने पर ग्रामीणों ने कलेक्टर प्रीति यादव को सौंपा ज्ञापन
ग्राम रणायरा केलवा एवं ग्राम गढ़ी के बीच स्थित तालाब की नहर को मिट्टी व सीमेंट डालकर बंद करने और विरोध करने पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के आरोप को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्टर प्रीति यादव को सोमवार दोपहर 1 बजे ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों का कहना है कि नहर बंद होने से सिंचाई प्रभावित हो रही है।