सरमेरा: सरमेरा के ससौर दुर्गा स्थान मंदिर के पीछे पैन में डूबने से वृद्ध की मौत
नालंदा जिला के सरमेरा थाना क्षेत्र के ससौर गांव में दुर्गा स्थान मंदिर के पीछे सोमवार को पानी भरे गड्ढे में डूबने से 77 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई ।मृतक स्वर्गीय शनिचर महतो के पुत्र कैलाश महतो है।