फुलवारी: फुलवारीशरीफ पुलिस ने 42 पुड़िया स्मैक और 53 पुड़िया गांजा के साथ 2 तस्करों को किया गिरफ्तार, पटना वेस्ट SP ने दी जानकारी
Phulwari, Patna | Nov 16, 2025 मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र में एक बड़ी सफलता मिली है। थाना क्षेत्र के भूसौला के पास स्मैक एवं गांजा की अवैध खरीद–बिक्री किए जाने की सूचना पर पटना वेस्ट SP के निर्देशन में थानाध्यक्ष फुलवारीशरीफ के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन कर पुलिस ने मौके से 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।