उचेहरा: उंचेहरा के पटाखा बाजार में बिना सुरक्षा इंतजाम के पटाखों की बिक्री, अग्निशामक वाहन भी गायब
अमरपाटन में घटित घटना क्रम के बाद भी उंचेहरा प्रशासन ने नही सीखा सबक।सोमवार को शाम 3 बजे तक अग्निशामक वाहन पटाखा बाजार में खड़ा रहा।लेकिन इस बीच अग्निशामक वहान मौके से हुआ नदारत। खुदा न खस्ता हादसा घटित होता है,तो इस का जिम्मेदार कौन होगा जिस व्यवस्था को दुरुस्त करवाने की गई मांग।