दाउदनगर: नामांकन प्रक्रिया के पांचवें दिन ओबरा से चार लोगों ने अनुमंडल कार्यालय में किया नामांकन, गोह से नामांकन की संख्या शून्य
पांचवें दिन शुक्रवार को 11:00 से लेकर 3:00 बजे तक अनुमंडल कार्यालय दाउदनगर में नामांकन प्रक्रिया चली। इस दौरान ओबरा से चार प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इनमें लोजपा (रामविलास) से प्रकाश चंद्र, अखिल हिंद फॉरवर्ड ब्लॉक क्रांतिकारी से धर्मेंद्र कुमार, स्वराज पार्टी से सोम प्रकाश जनता पार्टी से धर्मेंद्र कुमार शामिल है।गोह से शुक्रवार को नामांकन शून्य रहा।