जसपुर: ग्राम बैंतवाला निवासी दो लोगों को टक्कर मारने वाले आरोपी कार चालक के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मामला
कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैंतवाला निवासी शनि कुमार ने कुंडा थाना पुलिस को बताया कि, बीती 5 नवंबर को उसके पिता व उनके परिचित जसपुर से पीरुमदारा जा रहे थे। तभी अचानक ग़ड़ीनेगी फॉर्म के पास एक कार चालक ने लापरवाही से उन दोनों की बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।