मोहड़ा: अतरी विधायक अजय यादव ने मोहड़ा प्रखंड में दो सड़कों का किया शिलान्यास
Muhra, Gaya | Sep 14, 2025 अतरी विधायक अजय यादव उर्फ रंजीत यादव रविवार को मोहड़ा प्रखंड में दो सड़कों का शिलान्यास किया।सड़क कजुर राजवाड़ा मुख्य पथ से बजरंग आहर होते हुए लालूचक तक बनेगी इसकी लंबाई 2 किलोमीटर की होगी वही बीकैयरपुर गांव से पंडितपुर सोहड़ी तक 5.4 किमी लंबी सड़क बनेगी सड़क 6 करोड़ 90 लाख रुपए की लागत से बनाई जाएगी। दोनों सड़कों का निर्माण लगभग दो माह में पूर्णकर लिया जाएगा